जामताड़ा को 34 हजार अबुआ आवास की दी सौगात : डॉ इरफान

ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी के कोर्ट रोड स्थित आवास पर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 9:21 PM

जामताड़ा. ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी के कोर्ट रोड स्थित आवास पर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित हुए. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में आदिवासियों का लगातार शोषण हुआ है. भाजपा की नजर हमेशा से आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन पर रही है. उन्होंने आदिवासी समाज को उनके प्राकृतिक संसाधनों से वंचित करने का प्रयास किया है. कहा मंत्री बनते ही सबसे पहले जामताड़ा काे 7 हजार से बढ़ा कर 34 हजार अबुआ आवास की सौगात दी. वहीं बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने भी संबोधित किया. मौके पर मुक्ता मंडल, विजय दुबे, अजीत दुबे, जिवेश्वर मिश्रा, मधुसूदन चंद्रा, मिरुदी सोरेन, बसंती सोरेन, बापी मंडल, कालिदासी हेंब्रम, मंगली मुर्मू, आरसी, जयप्रकाश तिवारी, महेश मंडल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version