ओके….झोलाछाप चिकित्सक के भरोसे एक लाख लोग

फतेहपुर . फतेहपुर स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक विहीन है. केंद्र में बिजली तक नहीं है. प्रखंड के एक लाख आबादी वाले इस क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर के भरोसे ही लोग जीने के विवश है. बेहतर इलाज के लिए लोगों को जामताड़ा जाना होता है. ग्रामीण बुधन कोल, नकुल कोल, बबलू सोरेन, अरुण कोल ने स्वास्थ्य केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 9:03 PM

फतेहपुर . फतेहपुर स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक विहीन है. केंद्र में बिजली तक नहीं है. प्रखंड के एक लाख आबादी वाले इस क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर के भरोसे ही लोग जीने के विवश है. बेहतर इलाज के लिए लोगों को जामताड़ा जाना होता है. ग्रामीण बुधन कोल, नकुल कोल, बबलू सोरेन, अरुण कोल ने स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक के नियुक्ति की मांग की है.