ओके… पुलिस एसोसिएशन कार्यालय में जिलास्तरीय बैठक

जामताड़ा: स्थानीय पुलिस एसोसिएशन कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के सचिव एनडी सिंह ने की. पदाधिकारियों ने शहीद हुए पुलिस के जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखा. ... बैठक में मुख्य रूप सेेेे अध्यक्ष श्रीकांत यादव एवं प्रभारी थाना प्रभारी पीसी झा उपस्थित थे. सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 11:03 PM

जामताड़ा: स्थानीय पुलिस एसोसिएशन कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के सचिव एनडी सिंह ने की. पदाधिकारियों ने शहीद हुए पुलिस के जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखा.

बैठक में मुख्य रूप सेेेे अध्यक्ष श्रीकांत यादव एवं प्रभारी थाना प्रभारी पीसी झा उपस्थित थे. सचिव एनडी सिंह ने कहा कि हमारी जो भी समस्या है उसे हम आपस में बैठ कर समस्या का समाधान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अवकाश के लिए पुलिस अधीक्षक से मिलकर बात की.

उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी का अवकाश मुख्यालय डीएसपी के द्वारा दिया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि एसपी ने कहा है कि अगर किसी को थाना में नहीं रहना है तो वो आवेदन दे उन्हें पुलिस लाइन में भेज दिया जायेगा. वही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिन पदाधिकारियों को आवंटित आवास नहीं है उसे आवास भत्ता दिया जायेगा. मौके पर उन्होंने एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी के समक्ष प्रस्ताव रखा की एसोसिएशन का कार्यालय को दो मंजिला बनाया जायेगा. जिसके लिये सभी सदस्य से आर्थिक सहयोग की अपील की. मौके पर रवींद्र कुमार, प्रभाष चंद्र झा, सचिदा नंद चौबे, अमृत सिंह, ददन राम गौर, कामता प्रसाद सिंह, भोला नाथ सिंह, जगत प्रसाद राय, मो कसमुद्दीन अंसारी उपस्थित थे.