ओके… राशि के अभाव मेंे एमडीएम बंद
कुंडहित . चावल एवं राशि के अभाव में कुंडहित शैक्षणिक अंचल के तीन विद्यालयों में एमडीएम योजना बंद है. प्रखंड शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उमवि ग्वालडंगाल में चावल एवं राशि के अभाव में 25 फरवरी से एमडीएम बंद है. वहीं उप्रावि पंाचकुड़ी में 22 फरवरी तथा उप्रावि लौहाट में 28 फरवरी सें […]
कुंडहित . चावल एवं राशि के अभाव में कुंडहित शैक्षणिक अंचल के तीन विद्यालयों में एमडीएम योजना बंद है. प्रखंड शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उमवि ग्वालडंगाल में चावल एवं राशि के अभाव में 25 फरवरी से एमडीएम बंद है. वहीं उप्रावि पंाचकुड़ी में 22 फरवरी तथा उप्रावि लौहाट में 28 फरवरी सें एमडीएम बंद है. इस संबंध में बीइओ स्वप्न मंडल ने कहा कि चावल का आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है. चार से पांच दिनों के भीतर आवंटन प्राप्त होने की सूचना जिला से मिली है. दो माह की राशि विद्यालयों को भेजी गयी है.