कोयला लदा पिकअप वैन के साथ एक धराया
कोयला धनबाद के निरसा से लाया जा रहा थाफोटो : 02 जाम 12 कोयले से लदा वाहन जब्त प्रतिनिधि, नारायणपुर थाना क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार करने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसने लगा है. इसके तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना क्षेत्र में अवैध रूप से कोयले का कारोबार करने […]
कोयला धनबाद के निरसा से लाया जा रहा थाफोटो : 02 जाम 12 कोयले से लदा वाहन जब्त प्रतिनिधि, नारायणपुर थाना क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार करने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसने लगा है. इसके तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना क्षेत्र में अवैध रूप से कोयले का कारोबार करने के आरोप में लालचंदडीह निवासी अजय साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी नारायणपुर के सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने दी. कहा नारायणपुर थाना क्षेत्र के दखिनीडीह -मिरगा गांव के पास से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जिसमें एक पिकअप वैन में लदे कोयले के साथ अभियुक्त को रंगे हाथ पकड़ा गया. बताया गया कि यह कोयला धनबाद के निरसा से लाया जा रहा था. कोयले की अवैध कालाबाजारी के लिये दो अन्य लोग अब्बास मियां एवं मुख्तार अंसारी को अभियुक्त बनाया गया है. नारायणपुर थाना कांड संख्या 44/2015 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. कोयले से लदे वाहन को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया है. कोयले से लदे वाहन का नंबर जे एच एएम 5239 है.