ओके… बीडीओ ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण
फोटो : 01 जाम 13 जांच करते बीडीओ रामनारायण सिंहप्रतिनिधि, नारायणपुर प्र्रखंड में अधिकारियों व कर्मचारियों के आवासान को लेकर रविवार की रात्रि बीडीओ राम नारायण सिंह द्वारा कई स्थानों पर निरीक्षण किया गया. इस क्रम मंे रविवार रात्रि 8:15 बजे प्रखंड के बादलपुर उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया. मौके पर एनएम सालेन खलको […]
फोटो : 01 जाम 13 जांच करते बीडीओ रामनारायण सिंहप्रतिनिधि, नारायणपुर प्र्रखंड में अधिकारियों व कर्मचारियों के आवासान को लेकर रविवार की रात्रि बीडीओ राम नारायण सिंह द्वारा कई स्थानों पर निरीक्षण किया गया. इस क्रम मंे रविवार रात्रि 8:15 बजे प्रखंड के बादलपुर उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया. मौके पर एनएम सालेन खलको मौजूद थी. एनएम ने बताया कि पानी के लिए पास के गांव जाना होता है. वहीं रात 8:35 बजे उपस्वास्थ्य केंद्र चैनपुर पहुंचे. वहां से 8:45 बजे प्रखंड के देवलवाड़ी केंद्र भी गये. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर यह जांच की गयी है. मौके पर बीपीएम विश्वरंजन उपस्थित थे.