ओके…. दो पक्षों में मारपीट
नारायणपुर . थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव में आपसी विवाद मंे हुए मारपीट मंे एक पक्ष के लोग जख्मी हो गये. घटना को लेकर पुलिस ने दो लोगों को भादवि की धारा 341, 323, 324, 307, 379 के तहत गिरफ्तार किया है. आवेदिका फूलकुमारी के द्वारा दिये आवेदन पर यह कार्रवाई की गयी है. इस […]
नारायणपुर . थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव में आपसी विवाद मंे हुए मारपीट मंे एक पक्ष के लोग जख्मी हो गये. घटना को लेकर पुलिस ने दो लोगों को भादवि की धारा 341, 323, 324, 307, 379 के तहत गिरफ्तार किया है. आवेदिका फूलकुमारी के द्वारा दिये आवेदन पर यह कार्रवाई की गयी है. इस कांड में पोखन महतो, विष्णु महतो, नारायण महतो को अभियुक्त बनाया गया है. मामले को लेकर थाना कांड संख्या 47/ 2015 दर्ज कर लिया गया है.