ओके…. स्कूटी और मोटरसाइकिल में भिंडत
मिहिजाम . आमोई चैक के निकट संध्या करीब चार बजे मोटरसाइकिल एवं स्कूटी की भिड़ंत में हरेकृष्ण रखित (45) नामक एक व्यवसायी घायल हो गया. उन्हें इलाज के लिए आसनसोल ले जाया गया है. घटना के बारे मंे बताया गया कि शहर के मेन रोड निवासी हार्डवेयर दुकानदार कानगोई निवासी सोहन ठाकुर के साथ उनकी […]
मिहिजाम . आमोई चैक के निकट संध्या करीब चार बजे मोटरसाइकिल एवं स्कूटी की भिड़ंत में हरेकृष्ण रखित (45) नामक एक व्यवसायी घायल हो गया. उन्हें इलाज के लिए आसनसोल ले जाया गया है. घटना के बारे मंे बताया गया कि शहर के मेन रोड निवासी हार्डवेयर दुकानदार कानगोई निवासी सोहन ठाकुर के साथ उनकी बाइक पर जामताड़ा से मिहिजाम को लौट रहे थे. इसी क्रम मंे कुशबेदिया की ओर से आ रही एक स्कूटी स्वार ने उनकी बाइक से टकरा गयी.