जामताड़ा कोर्ट: स्थानीय नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता डीएसपी राजबली शर्मा ने की. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि छह मार्च को होली सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा.
श्री शर्मा ने कहा कि पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौक-चौराहों पर पुलिस बल और दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. शांति भंग करने वालों पर कड़ी नजर रहेगी. पुलिस निरीक्षक बाल्मिकी सिंह ने कहा कि शराब की अवैध बिक्री और शराब बिक्री बंदी के दिन करने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. अधिवक्ता मोहनलाल वर्मण ने कहा कि होली के दिन न्यू टाउन मुहल्ले से बुजुर्गों की एक टोली झांकी के साथ निकाली जायेगी. बैठक में संजय अग्रवाल व नरेश वर्मण ने भी अपने विचार रखे.
इस दौरान पुलिस को जानकारी दी गयी कि शहर के कई स्थानों और होटलों में अवैध रूप से शराब की ब्रिकी की जा रही है. इसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गयी. संजय अग्रवाल ने कहा कि होली शुक्र वार को है. पुलिस गश्ती मसजिद के पास रखने की मांग की. मौके पर प्रो महेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो अब्दुल करीम, मोहन घोष, नरेश वर्मण, सुभाष गुटगुटिया, सरोज नारनोलिया, सीमा ब्लेक, नरेश वर्मण, मो रफिक अनवर सहित शांति समिति के सदस्य और वार्ड पार्षद उपस्थित थे. बैठक का संचालन प्रभारी थाना पीसी झा ने किया. उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को अबीर लगा कर होली की शुभकामनाएं दी.