ट्रेन से गिरकर युवक घायल
फोटो : 02 जाम 15 घयल को उठाकर ले जाते पुलिसप्रतिनिधि, जामताड़ा सरर्खेलडीह बाउरी टोला के समीप ट्रेन से गिरने एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. अप लाइन टाटा दानापुर ट्रेन से रात्रि के करीब एक बजे घटना घटी. घायल दीपक रवानी ने बताया कि वो गीरिडीह का रहने वाला है. उसने बताया […]
फोटो : 02 जाम 15 घयल को उठाकर ले जाते पुलिसप्रतिनिधि, जामताड़ा सरर्खेलडीह बाउरी टोला के समीप ट्रेन से गिरने एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. अप लाइन टाटा दानापुर ट्रेन से रात्रि के करीब एक बजे घटना घटी. घायल दीपक रवानी ने बताया कि वो गीरिडीह का रहने वाला है. उसने बताया की ट्रेन में काफी भीड़ थी. तबीयत खराब होने के कारण वो ट्रेन से गिर गया. स्थानीय पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भरती करवाया.