जामताड़ा के दो लाल बने उपसमाहर्ता
जामताड़ा कोर्ट : व्यवहार न्यायालय के सहायक रजनीश कुमार ने जेपीएसी सीमित प्रतियोगिता उप समाहर्ता में सफलता हासिल किया है. 12 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों नियुक्ति पत्र लेने के बाद जामताड़ा लौटा है. रांची से लौटने के बाद उन्होंने कहा कि प्रारंभिक से लेकर उच्च शिक्षा पटना में लिया. 2004 में सिविल […]
जामताड़ा कोर्ट : व्यवहार न्यायालय के सहायक रजनीश कुमार ने जेपीएसी सीमित प्रतियोगिता उप समाहर्ता में सफलता हासिल किया है. 12 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों नियुक्ति पत्र लेने के बाद जामताड़ा लौटा है.
रांची से लौटने के बाद उन्होंने कहा कि प्रारंभिक से लेकर उच्च शिक्षा पटना में लिया. 2004 में सिविल कोर्ट जामताड़ा में सहायक के पद पर योगदान किया था. उन्होंने कहा कि निष्ठापूर्वक पद पर काम करूंगा. वहीं शिक्षक राजीव कुमार सिंह ने जेपीएससी सीमित प्रतियोगिता उप समाहर्ता परीक्षा में सफलता हासिल की है.
उन्हें 12 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों नियुक्ति पत्र मिला है. उन्होंने बताया कि कि अब 14 अगस्त को प्रशिक्षण लेने रांची के श्री कृष्ण लोक प्रशासनिक संस्था जायेंगे. वे समस्तीपुर बिहार के रहने वाले हैं.