मुरलीपहाड़ी : नारायणपुर प्रखंड स्थित स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर में गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराने के एवज में एएनएम को पांच–छह सौ रुपये देने का मंगलवार को महिलाओं ने जम कर विरोध किया. जगवाडीह गांव की गोतनी देवी से प्रसव के एवज में छह सौ रुपये लिये गये. वहीं टोपाटांड़ के कतरी देवी से भी छह सौ रुपये लिये गये.
वहीं बिंदु देवी गांव रजवारडीह ने बताया कि उनसे पांच सौ रूपये लिये गये. इसका मंगलवार को परिजनों ने विरोध किया.
नियमानुसार गर्भवती महिलाओं के पहुंचने से निशुल्क संस्थागत प्रसव एएनएम द्वारा किया जाना है तथा जननी सुरक्षा योजना के तहत चौदह सौ रूपये चेक द्वारा महिला को देना है.
क्या कहती हैं सहिया
मीना दास, कमीमा बीबी, बैजंति देवी ने बताया कि एएनएम द्वारा पैसे की मांग की जाती है. वहीं एएनएम पूर्णिमा शील ने बताया कि बच्च स्वास्थ्य जनने पर लोग खुशी से राशि देते हैं. यहां चौबीस घंटे डय़ूटी करनी होती है. सेवा से खुश होकर लोग देते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर प्रसाद मंडल ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.