होली की रंग में डूबा रहा जामताड़ा शहर
फोटो : 07 जाम 02,03,04नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा होली के रंग में डूबा पूरा शहर. होली मनाने से पूर्व शहर के लोगों ने होलीका दहन किया. स्थानीय गांधी मैदान में होलीका दहन का आयोजन किया गया. शहर के बड़े बूढे़, जवान व बच्चों सभी ने होलीका दहन का आनंद उठाया. उत्सव को लेकर सुबह होते ही […]
फोटो : 07 जाम 02,03,04नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा होली के रंग में डूबा पूरा शहर. होली मनाने से पूर्व शहर के लोगों ने होलीका दहन किया. स्थानीय गांधी मैदान में होलीका दहन का आयोजन किया गया. शहर के बड़े बूढे़, जवान व बच्चों सभी ने होलीका दहन का आनंद उठाया. उत्सव को लेकर सुबह होते ही नन्हे मुन्ने बच्चों के हाथों में पिचकारी और रंग देखने को मिला. मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने जम कर मस्ती की और होली का आनंद उठाया. होली के रंग में पूरा माहौल रंगीन हो गया. बच्चे, जवान से लेकर बूढ़ों ने भी जमकर मस्ती की और होली का आनंद उठाया. वहीं महिलाओं ने भी एक दूसरे को रंग और गुलाल लगा कर एक दूसरे को बधाई दी. मटका फोड़ प्रतियोगिताशहर के कास्तपाड़ा मोड़ में मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन के क्रम में कुछ लोगों में झड़प हो गयी जिसे नियंत्रण करने के लिए पुलिस का आना पड़ा और मामले को सलटाना पड़ा.
