योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे : कृषि मंत्री
फोटो : 07 जाम 06नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों से कार्य की जानकारी प्राप्त की. वहीं मौके पर उन्होंने विभागीय पदाधिकारी को समय पर कार्य करने के दिशा निर्देश दिये. साथ ही जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी […]
फोटो : 07 जाम 06नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों से कार्य की जानकारी प्राप्त की. वहीं मौके पर उन्होंने विभागीय पदाधिकारी को समय पर कार्य करने के दिशा निर्देश दिये. साथ ही जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इस बात का ध्यान पदाधिकारी को पूरी तरह से रखने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुडि़या को निर्देश दिया कि किसानों को समय पर खाद्य और बीज उपलब्ध कराएं तथा किसानों को खेती करने के लिये प्रेरित करें. साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी क्षेत्र के हर किसानों को दी जाय ताकि किसान इसका लाभ उठा सके. वहीं सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक पहंुचने की बात कही. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राज बली शर्मा, जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुडि़या, एसी प्रेमकांत झा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.