जीआरपी इंस्पेक्टर ने चित्तरजंन रेलपीपी का किया निरीक्षण
मिहिजाम. नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने अपने धंधे में परिवर्तन कर लिया है. अब नशाखुरानी गिरोह के सदस्य साइबर क्राइम की घटनाओं को घर बैठे अंजाम दे रहे हैं. यही वजह है कि रेलवे में नशाखुरानी के मामलों में गिरावट आई है. जसीडीह जीआरपी इंस्पेक्टर फजल अहमद फजल ने शनिवार को चित्तरंजन रेलपीपी का निरीक्षण […]
मिहिजाम. नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने अपने धंधे में परिवर्तन कर लिया है. अब नशाखुरानी गिरोह के सदस्य साइबर क्राइम की घटनाओं को घर बैठे अंजाम दे रहे हैं. यही वजह है कि रेलवे में नशाखुरानी के मामलों में गिरावट आई है. जसीडीह जीआरपी इंस्पेक्टर फजल अहमद फजल ने शनिवार को चित्तरंजन रेलपीपी का निरीक्षण के दौरान उक्त बातें कही. उन्होंने बताया कि ऐसे गिरोह का मुख्य केंद्र करमाटांड़ रहा है इसलिए जीआरपी अब वहां विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर अपने अधिकारियों को तैनात करेगा. इसके अलावा यात्री ट्रेनों में रूपनारायणपुर, सालानपुर आदि स्टेशनों में कोयला लादे जाने की रोकथाम करने की बात कही. वहीं मौके पर रेलवे सुरक्षा को लेकर पदाधिकारियों को कई तरह के दिशा-निर्देश दिये.