ओके…चापानल मरम्मत करने में जुटा नपं

फोटो : 09 जाम 01नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा गरमी की दस्तक के साथ ही शहर में चापानलों का जलस्तर घटने लगा है. पानी की समस्या को देखने हुए नगर पंचायत ने सभी चापानलों की मरम्मती का काम चालू कर दिया है. इसी क्रम में शहर के न्यू टाउन में चापानल की मरम्मती की गयी. नगर पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 9:04 PM

फोटो : 09 जाम 01नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा गरमी की दस्तक के साथ ही शहर में चापानलों का जलस्तर घटने लगा है. पानी की समस्या को देखने हुए नगर पंचायत ने सभी चापानलों की मरम्मती का काम चालू कर दिया है. इसी क्रम में शहर के न्यू टाउन में चापानल की मरम्मती की गयी. नगर पंचायत के पिंटू मंडल ने बताया कि शहर में मिस्त्री को नियुक्त किया गया है. जहां-जहां पानी की समस्या है वहां ये मिस्त्री जाकर चापानल को ठीक करेंगे.