एक दिवसीय इस्लाहे मुआशरा कांफ्रेंस धरमपुर में आज
जामताड़ा . मदरसा नुरूलहोदा के तत्वावधान में 10 मार्च को एक दिवसीय इस्लाहे मुआशरा कांफ्रेंस का आयोजन धरमपुर गांव में किया गया है. जिसमें मौलाना मो जरजीस इटावा यूपी, मौलाना असगर अली इमाम मेहंदी दिल्ली एवं इसके अवाला मुल्क के मशहूर ओल्माये कराम पहुंच रहे हैं. कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य दिनी एवं दुनियावी तालीम एवं […]
जामताड़ा . मदरसा नुरूलहोदा के तत्वावधान में 10 मार्च को एक दिवसीय इस्लाहे मुआशरा कांफ्रेंस का आयोजन धरमपुर गांव में किया गया है. जिसमें मौलाना मो जरजीस इटावा यूपी, मौलाना असगर अली इमाम मेहंदी दिल्ली एवं इसके अवाला मुल्क के मशहूर ओल्माये कराम पहुंच रहे हैं. कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य दिनी एवं दुनियावी तालीम एवं समाज सुधार के लिए लोगों को प्रेरित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में जामताड़ा जिला सहित अन्य जिलों लोग भाग लेगें. इसकी जानकारी मदरासा नुरूल होदा के सचिव अब्दुल खालीक अंसारी ने दी.