महिला दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
फोटो: 09 जाम 21 दीपप्रज्वलित करते प्रभाकर सिंह, 22 मंचासीन मुख्य अतिथि व अन्य, 23 उपस्थित महिलायेंकोर्ट प्रतिनिधि, जामताड़ाजिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बेसिक विद्यालय मिहिजाम के प्रांगण में चेष्टा फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित विश्व महिला दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया. शिविर का उदघाटन प्राधिकार के […]
फोटो: 09 जाम 21 दीपप्रज्वलित करते प्रभाकर सिंह, 22 मंचासीन मुख्य अतिथि व अन्य, 23 उपस्थित महिलायेंकोर्ट प्रतिनिधि, जामताड़ाजिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बेसिक विद्यालय मिहिजाम के प्रांगण में चेष्टा फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित विश्व महिला दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया. शिविर का उदघाटन प्राधिकार के सचिव सह सब जज प्रभाकर सिंह और कोर्ट मैनेजर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उदघाटन किया. शिविर का मुख्य विषय दहेज प्रताड़ना अभिशाप है. श्री सिंह ने शिविर में आये महिला एवं पुरूषों को संबोधित करते हुए कहा कि नालशा और झालशा के निर्देश पर समय-समय शिविर लगाकर लोगों को कानूनी जानकारी दी जा रही है और जागरूकता पैदा करने के लिये विस्तृत कानूनी प्रदान की जाने वाली सेवाओं को बताया जाता है. नि:शुल्क विधिक सेवा पाने के हकदार कौन है की जानकारी दी गयी है.महिला दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है. इस वर्ष महिला सशक्तिकरण विषय पर ज्यादा जोर दिया गया है. महिला को आरक्षण का लाभ मिले इस ध्यान रखा जाता है. फिर भी महिला को जितना जागरूक होना चाहिये उतनी जागरूक नहीं है. महिलाओं को पिता के सम्पत्ति में मिले अधिकार, आईपीसी की नई धारा 498ए के विषय पर विस्तृत जानकारी दिया. कोर्ट मैनेजर शुभेंदु मोहंती ने अपने वक्तव्य में कहा कि महिला आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. सरकारी गैर सरकारी निजी कार्यक्षेत्र में इनकी सहभागिता है. इस अवसर पर चेष्टा फाउंडेशन के ओर से एकांकी नाटक प्रस्तुत किया गया. चेष्टा के विजय राज मिस्त्री सहित कई सहकर्मी उपस्थित थे. जिन्होंने अपना विचार विश्व महिला दिवस और दहेज एक अभिशाप है के ऊपर विचार रखें. इस मौके पर विजय कुमार, अधिवक्ता मो सुफियान उपस्थित थे.