ओके…कार्य में लचीलापन बरदाश्त नहीं: बीडीओ
फतेहपुर . फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक हुई. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी ने सभी कर्मी को हिदायत देते हुए कहा कि कामों में लचीलापन बरदाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही हर योजना का फोटो अपलोड, आधार सीडिंग, एमबी बुक के अलावा महिला मजदूरों की भागीदारी बढ़ाने के […]
फतेहपुर . फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक हुई. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी ने सभी कर्मी को हिदायत देते हुए कहा कि कामों में लचीलापन बरदाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही हर योजना का फोटो अपलोड, आधार सीडिंग, एमबी बुक के अलावा महिला मजदूरों की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिये. इंदिरा आवास को जल्द पूरा करने की भी बातें कही. मौके पर बीपीओ पवन कुमार, एजेई उत्तम शर्मा, सुशील पंडित, सहदेव टुडू तथा सभी पंचायत के सचिव एवं रोजगार सेवक उपस्थित थे………………….बंध्याकरण शिविर आजफतेहपुर . 10 मार्च को फतेहपुर प्राथमिक उप स्वस्थ केन्द्र में महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा. बंध्याकरण को लेकर जांच प्रक्रिया चल रही है. इन बातों की जानकारी लैब टेक्नीशियन लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने दिया.