ओके… चिरेका में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित

मिहिजाम . चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना चिरेका प्रशासन द्वारा बासंती ऑडिटोरियम में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित किया गया. इस अवसर पर चिरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा अमिता तायल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थी. चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल ने इस समारोह की अध्यक्षता की. पीसी नायक मुख्य कार्मिक अधिकारी तथा अध्यक्ष चिरेका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 11:03 PM

मिहिजाम . चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना चिरेका प्रशासन द्वारा बासंती ऑडिटोरियम में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित किया गया. इस अवसर पर चिरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा अमिता तायल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थी. चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल ने इस समारोह की अध्यक्षता की. पीसी नायक मुख्य कार्मिक अधिकारी तथा अध्यक्ष चिरेका एसबीएफएमसी डॉ टुलू चक्रवर्ती, सीनियर डीएमओ केजी अस्पताल चित्तरंजन तथा अध्यक्षा उपस्थित थे. प्रजापति ब्रह्मा कुमारी संस्थान से बहन पिंकी ने आध्यात्मिकता परय तृष्णा रॉय, आसनसोल की अधिवक्ता ने कानूनी पहलू पर नेशनल मेडिकल कॉलेज कोलकाता से मनोवैज्ञानिक डॉ मिलान प्रमाणिक ने मनोविज्ञान पर तथा डॉ टुलू चक्रवर्ती ने स्वास्थ्य पर वक्तव्य रखे. इस अवसर पर चिरेका महिला कल्याण संगठन की अन्य सदस्यांे के साथ चिरेका के मुख्य विभागाध्यक्ष, वरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी उपस्थित थी. इस दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. तत्पश्चात चयनित महिला कर्मचारियों तथा चिरेका एसबीएफ द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को अमिता तायल अध्यक्षा चिरेका महिला कल्याण संगठन तथा सीपी तायल महाप्रबंधक चिरेका ने पुरस्कृत किया. …………………………..फ ोटो : 09 जाम 15 पुरस्कार देते, 16 कार्यक्रम प्रस्तुत करते

Next Article

Exit mobile version