विवाहिता देवर के साथ फरार
कुंडहित . प्रखंड के प्रसादपुर गांव में दो बच्चे की मां देवर के साथ फरार हो गयी है. थाने में पति ने आवेदन देकर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगायी है. कहा है कि चार मार्च को वे घर पर नहीं थे. इसी मौके का लाभ उठाकर उनका ममेरा भाई अनिल कर्मकार जो शादी-शुदा है […]
कुंडहित . प्रखंड के प्रसादपुर गांव में दो बच्चे की मां देवर के साथ फरार हो गयी है. थाने में पति ने आवेदन देकर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगायी है. कहा है कि चार मार्च को वे घर पर नहीं थे. इसी मौके का लाभ उठाकर उनका ममेरा भाई अनिल कर्मकार जो शादी-शुदा है ने उनकी पत्नी को भगा कर ले गया. कहा है कि दोनों सिउड़ी की ओर गये हैं. काफी खोजबीन की नहीं मिले तब जाकर थाने में शिकायत की. बच्चे रो रो कर बेहाल हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.