ओके… ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

फोटो: 10 जाम 07 मंाग करते डाककर्मी कुंडहित . अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के कर्मी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. जिससे डाक घर में डाक सेवा की स्थिति चरमरा गयी है. संघ के कुंडहित इकाई सचिव शैलेस लौह ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवक कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 9:03 PM

फोटो: 10 जाम 07 मंाग करते डाककर्मी कुंडहित . अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के कर्मी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. जिससे डाक घर में डाक सेवा की स्थिति चरमरा गयी है. संघ के कुंडहित इकाई सचिव शैलेस लौह ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवक कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. कहा कि उन्हें आज तक सातवें वेतन आयोग से वंचित रखा गया है. क्या है मांगग्रामीण डाक सेवकों को विभागीकरण करते हुए विभागीय कर्मचारियों की तरह सभी सुविधा मुहैया कराया जाय. पोस्टमैन, गु्रप-डी की नियुक्ति को बंद कर 1989 नियुक्ति नियमों को लागू किया जाय. ग्रामीण डाक सेवकों को अनुकंपा आधारित नियुक्ति में अंक नियमों को बंद करने सहित अन्य मांग शामिल है. मौके पर शैलेश्वर लौह, आबलजामा खान, निर्मल गोरांई, आयेन बाउरी, शिबलाल बाउरी, अरविंद मुर्मू उपस्थित थे. लोग हो रहे परेशान इधर कर्मियों के हड़ताल पर जाने से डाक सेवा की स्थिति चरमरा गयी है. कुंडहित उप डाक घर में पहुंचे लोगों को बेरंग लौटना पड़ा. कोई मनरेगा में निकले रोजगार सेवक का स्पीड पोस्ट करने आये तो कोई रजिस्ट्री करने पहुंचे थे. जिन्हें लौटना पड़ गया. यदि डाक कर्मियों की हड़ताल लंबी चली तो लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पडे़गा.

Next Article

Exit mobile version