ओके… अफीम की खेती करने वाले ढाई दर्जन लोगों पर मामला दर्ज

कुं डहित . सात फरवरी से लगातार अभियान चलाकर अफीम के पौधों को नष्ट किया गया था. जिसका कुंडहित थाना में मामला दर्ज कर ढाई दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. कुंडहित अंचलाधिकारी अरविंद ओझा के आवेदन पर कुंडहित थाना कांड संख्या 16/15 के तहत भादवि की धारा एनटीपीएस एक्ट 1985 के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 10:03 PM

कुं डहित . सात फरवरी से लगातार अभियान चलाकर अफीम के पौधों को नष्ट किया गया था. जिसका कुंडहित थाना में मामला दर्ज कर ढाई दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. कुंडहित अंचलाधिकारी अरविंद ओझा के आवेदन पर कुंडहित थाना कांड संख्या 16/15 के तहत भादवि की धारा एनटीपीएस एक्ट 1985 के तहत धारा 14,15,17,18,19, 20 दर्ज किया गया है. जिसमें कुल 32 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थाना क्षेत्र के धानभस्का गांव के सात लोग, भेलाडीह गांव के चार लोग, ईंद्रपहाड़ी गांव के 13 लोग, श्रीमदडीह के दो, मंगरायडीह के दो तथा बीरभूम जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति शामिल है. थाना प्रभारी केडी सिंह ने कहा कि पुलिस जल्द ही अभियुक्तों की धर पकड़ के लिये अभियान चलायेगी.

Next Article

Exit mobile version