दो दिवसीय ओलंपिक गेम्स 10 अप्रैल को
मिहिजाम. स्टूडेंट्स ओलंपिक एसोसिएशन बंगाल एंड बर्दवान द्वारा चित्तरंजन इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय प्रथम ओलंपिक गेम्स 2015 आयोजित किया जायेगा. प्रतियोगिता 10 अप्रैल से प्रारंभ होगी. इस आशय की जानकारी प्रेस वार्ता में देते हुए संगठन सचिव अर्पण सिंह ने बताया कि गेम्स में कराटे, ताइक्वांडों, कूंग फू, जोमासर, एथलेटिक्स, टूंग ऑफ वार (रस्सा […]
मिहिजाम. स्टूडेंट्स ओलंपिक एसोसिएशन बंगाल एंड बर्दवान द्वारा चित्तरंजन इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय प्रथम ओलंपिक गेम्स 2015 आयोजित किया जायेगा. प्रतियोगिता 10 अप्रैल से प्रारंभ होगी. इस आशय की जानकारी प्रेस वार्ता में देते हुए संगठन सचिव अर्पण सिंह ने बताया कि गेम्स में कराटे, ताइक्वांडों, कूंग फू, जोमासर, एथलेटिक्स, टूंग ऑफ वार (रस्सा कस्सी) स्पर्धा के तहत 14 वर्ष की उम्र से लेकर 35 वर्ष तक की उम्र के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता के लिए 15 मार्च तक नामांकन लिए जाएंगे. अवसर पर अमित पासवान आदि मौजूद थे.