समूह निर्माण के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
प्रतिनिधि, जामताड़ासमूह का निर्माण एवं प्रबंधन के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में समेति रांची से फैकल्टी मेंबर अभिषेक तिर्की एवं जिले के सभी प्रखंड के तकनीकि प्रबंधक ने भाग लिया. मौके पर रांची के आये फैकल्टी मेंबर अभिषेक तिर्की ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है. जामताड़ा जिला […]
प्रतिनिधि, जामताड़ासमूह का निर्माण एवं प्रबंधन के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में समेति रांची से फैकल्टी मेंबर अभिषेक तिर्की एवं जिले के सभी प्रखंड के तकनीकि प्रबंधक ने भाग लिया. मौके पर रांची के आये फैकल्टी मेंबर अभिषेक तिर्की ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है. जामताड़ा जिला या अन्य जिले में जो समूह है. उसका सुदृढ़ीक रण करना है. उन्होंने ने कहा कि बीटीएम/ एटीएम यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने प्रखंड में जो भी समूह है. उसका बैठक एवं खाता का संचालन संबंधी जानकारी प्रशिक्षण में प्राप्त करने के बाद में अपने समूह को देंगे. उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में समूह का भूमिका क्या होगी. समूह की फाइनेंस कैसे करवाया जाय. केसीबी क्या है, इससे किसान को कैसे लाभ ज्यादा से ज्यादा दिलाया जा सके. इसकी जानकारी दी गयी. मौके पर अरुण कुमार, मो इकबाल हुसैन, सुनील कुमार, राजीव कुमार, समरेंद्र सिन्हा, सीमावती सिंह, नरेश कुमार आदि उपस्थित थे.——————–फोटो: 11 जाम 04 प्रशिक्षण देते.