अपराध समीक्षा बैठक में एसपी कुसुम पुनिया ने कहा
जामताड़ा : आरक्षी अधीक्षक कुसुम पुनिया ने कहा है कि जिस थाने से अवैध खनन व कारोबार की सूचना मिलेगी वहां के थानेदार व चौकीदार पर कार्रवाई की जायेगी. वे बुधवार को सभी थानेदारों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक कर रहीं थीं. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अवैध कारोबार चलने […]
जामताड़ा : आरक्षी अधीक्षक कुसुम पुनिया ने कहा है कि जिस थाने से अवैध खनन व कारोबार की सूचना मिलेगी वहां के थानेदार व चौकीदार पर कार्रवाई की जायेगी. वे बुधवार को सभी थानेदारों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक कर रहीं थीं.
उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अवैध कारोबार चलने नहीं दिया जायेगा. साथ ही थानों में लंबित मामलों के निबटारे में तेजी लाया जाय. अनुसंधान शीघ्र करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही कहा कि यूडी केस को हल्के में ना लें उसकी गंभीरता से जांच करें. सीमा क्षेत्र के थाने को विशेष रूप से सतर्क रहने का निर्देश एसपी ने दिया. कहा : सीमा क्षेत्र में हर आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखें.
यदि किसी प्रकार का शक हो तो उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ करें. थानेदार गांवों में घूमें और सूचना तंत्र को मजबूत रखें. सूचना तंत्र जितना मजबूत होगा अनुसंधान उतना जल्दी होगा. जो फी केस लेकर आता है, उसका केस दर्ज कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजबली शर्मा, मुख्यालय डीएसपी एपी चौधरी, थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, प्रेम रंजन उरांव, मिरा पाल, उत्तम तिवारी सहित विभिन्न थाना के थाना प्रभारी उपस्थित थे.
तीन माह से जमा कोयला हुआ जब्त : एसपी
जिले में अवैध कारोबार पर लगाम नहीं !
जिले में कोयला के अवैध कारोबार पर शायद लगाम नहीं लग सका है. इसका उदाहरण हाल के दिनों पुलिस द्वारा जब्त किया गया कोयला है. हालांकि पुलिस के अनुसार यह पहले से जमा कर रखा गया कोयला था. लेकिन विश्वस्त सूत्रों की मानें तो कारोबारी अब भी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर कोयला दूसरे जगहों पर भेज रहे हैं.
पिछले दिनों 53 टन व मंगलवार को नौ टन कोयला जब्त किया जाना कहीं न कहीं कोयला के अवैध कारोबार की ओर इशारा करता है. हालांकि एसपी ने विशेष बातचीत में कहा है कि हाल के दिनों में जो भी कोयला जब्त किया गया है वह पहले से खनन कर छुपाया गया कोयला था. पुलिस छापेमारी कर कोयले को पकड़ रही है. तीन महीना पहले खनन कर कोयलों को पौधे से ढक कर रखा गया था. जैसे-जैसे पत्ता सूखता गया कोयले की सच्चई सामने आने लगी. बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.