अधिवक्ताओं ने नहीं किया न्यायिक कार्य

इलाहाबाद न्यायालय परिसर में मारे गये अधिवक्ता का मामलाफोटो : 13 जाम 18 अधिवक्ता विरोध जताते एवं मांग करते प्रतिनिधि, जामताड़ा कोर्ट इलाहाबाद न्यायालय परिसर में दारोगा द्वारा गोली चलने से अधिवक्ता मो नबी की मृत्यु होने और कई के घायल होने की घटना के विरोध में जिला बार ऐसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 9:02 PM

इलाहाबाद न्यायालय परिसर में मारे गये अधिवक्ता का मामलाफोटो : 13 जाम 18 अधिवक्ता विरोध जताते एवं मांग करते प्रतिनिधि, जामताड़ा कोर्ट इलाहाबाद न्यायालय परिसर में दारोगा द्वारा गोली चलने से अधिवक्ता मो नबी की मृत्यु होने और कई के घायल होने की घटना के विरोध में जिला बार ऐसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से अपने को अलग रख विरोध जताया है. आज का यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर था. अधिवक्ताओं ने सरकार से मांग किया कि मृत अधिवक्ता के परिवार को मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपया और घायलों को दस-दस लाख रुपये दिया जाय. अन्य दिनों के तरह अधिवक्ता बार में आये और मुवक्किलों से बातचीत की और किसी भी न्यायालय में नहीं गये. उसके बाद अध्यक्ष गणेश चंद्र चौधरी के नेतृत्व में हुई. उसके बाद सचिव अनिल कुमार महतो के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. अवसर पर गणेश चंद्र चौधरी, अनिल कुमार महतो, मोहनलाल वर्मण, विशेश्वर महतो, सौमित्र सरकार, सतीनाथ महतो, मिहिर कुमार दुबे, जयराम राय, समशूल होदा, विनोद मंडल, चंद्रशेखर सिंह, मुक्ता मंडल, स्नेहलता, संचिदा दां, मिहिर कुमार सरकार सहित अनेकों अधिवक्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version