ओके…. छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश
नाला . प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मर्शीला सोरेन ने शुक्रवार को कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सर्वप्रथम नव प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर का निरीक्षण किया. इस क्रम में वहां प्रतिनियोजित शिक्षक चतन अधिकारी उपस्थित थे. कुल नामांकित 35 बच्चों में 10 उपस्थित थे. उन्होंने शिक्षकों को छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने […]
नाला . प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मर्शीला सोरेन ने शुक्रवार को कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सर्वप्रथम नव प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर का निरीक्षण किया. इस क्रम में वहां प्रतिनियोजित शिक्षक चतन अधिकारी उपस्थित थे. कुल नामांकित 35 बच्चों में 10 उपस्थित थे. उन्होंने शिक्षकों को छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने मध्य विद्यालय सारसकुंडा का निरीक्षण भी किया. कुल नामांकित छात्र 205 में से 152 उपस्थित थे. इस विद्यालय में कार्यरत शिक्षक स्वप्न भट्टाचार्य तथा सुभाशीष साधु उपस्थित थे. नव प्राथमिक विद्यालय कपासडंगाल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नामांकन पंजी में 21 बच्चों में 15 उपस्थित पाये गये. शिक्षक सतिलाल मुर्मू उपस्थित थे. तत्पश्चात प्रावि जामबेदिया, उमवि केंदुआ, प्रावि बडाघोलजोड, उउवि पांजुनिया, मवि सियारकेटिया आदि का निरीक्षण किया.