वद्ध को बच्चा चोर समझ जीआरपी क ो सौंपा

आरोपित समस्तीपुर में गुरुकुल चलाने की कर रहा बातदोनों बच्चों को मेदनीपुर के अबादा स्थित कन्या गुरुकुल ले जाने की बात बतायीपुलिस बच्चों के अभिभावक से संपर्क साधने में जुटीसमस्तीपुर पुलिस से वृद्ध व उनके गुरुकुल की जानकारी खंगालने में पुलिस जुटीफोटो : 14 जाम 27 बच्चे के साथ बूढ़ा प्रतिनिधि, मिहिजाम बच्चा चोरी करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 9:02 PM

आरोपित समस्तीपुर में गुरुकुल चलाने की कर रहा बातदोनों बच्चों को मेदनीपुर के अबादा स्थित कन्या गुरुकुल ले जाने की बात बतायीपुलिस बच्चों के अभिभावक से संपर्क साधने में जुटीसमस्तीपुर पुलिस से वृद्ध व उनके गुरुकुल की जानकारी खंगालने में पुलिस जुटीफोटो : 14 जाम 27 बच्चे के साथ बूढ़ा प्रतिनिधि, मिहिजाम बच्चा चोरी करने की शंका पर शनिवार को काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों ने एक वृद्ध समेत दो बच्चों को चित्तरंजन जीआरपी के हवाले कर दिया. वृद्ध बच्चों को लेकर समस्तीपुर से हावड़ा जा रहा था. मामले में बच्चे को साथ में ले जा रहे वृद्ध ज्ञानेन्द्र शास्त्री का कहना है कि हम समस्तीपुर के आजाद नगर में बच्चों का गुरुकुल चलाते हैं. गुरुकुल में गरीब बच्चों को पढ़ाया जाता है. इन दो बच्चे के साथ वे समस्तीपुर से मेदनीपुर के समीप अबादा स्थित कन्या गुरुकुल जा रहे थे. जहां एक कार्यक्रम में शामिल होना था. परंतु कुछ यात्रियों ने हमें बच्चा चोर समझ कर यहां रेल पुलिस के हवाले कर दिया. इधर बच्चों में 9 वर्षीय चंदन कुमार ने बताया कि वह माधवपुर धवाना गांव समस्तीपुर का रहने वाला है और गुरुजी के साथ अबादा जा रहा है. जबकि 8 वर्षीय ओम प्रकाश ने बताया कि वह चकुमर गांव जिला समस्तीपुर का रहने वाला है. गुरुजी के साथ रहते हैं. चित्तरंजन स्टेशन पर तैनात जीआरपी ने बताया कि इस मामले में बच्चों के घरवालों से संपर्क किया जा रहा है. समस्तीपुर पुलिस से वृद्ध एवं उसके द्वारा संचालित गुरुकुल के बारे में जानकारी ली जा रही है.

Next Article

Exit mobile version