ओके… मारपीट का मामला दर्ज
मिहिजाम . वार्ड संख्या नौ की पार्षद रमा दास के पति विधान चंद्र दास के खिलाफ थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है. मामले को लेकर पी बनर्जी रोड निवासी रामाचल पांडे की शिकायत पर पुलिस ने विधान के खिलाफ भादवि की धारा 323, 341 और 385 के तहत मामला दर्ज किया है. […]
मिहिजाम . वार्ड संख्या नौ की पार्षद रमा दास के पति विधान चंद्र दास के खिलाफ थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है. मामले को लेकर पी बनर्जी रोड निवासी रामाचल पांडे की शिकायत पर पुलिस ने विधान के खिलाफ भादवि की धारा 323, 341 और 385 के तहत मामला दर्ज किया है. रामाचल पांडे ने आरोप लगाया है कि वार्ड में कहीं भी कोई जमीन खरीद बिक्री करता है या घर निर्माण कराता है तो विधान जबरन वहां पहुंच कर उसमें बाधा उत्पन्न करता है. विरोध करने पर मुकदमे मंे फंसाने की धमकी भी देता है. इससे इस वार्ड के लोग परेशान है.