एमडीएम से शिक्षकों को अलग करे सरकार

जामताड़ा : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को गांधी मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता एसएम इमाम ने की. जिला अध्यक्ष वाल्मीकि कुमार ने कहा कि सरकार हमलोगों को एमडीएम से मुक्त करें. शिक्षकों के एमडीएम में जुड़ रहने के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है. साथ ही सरस्वती वाहिनी समिति द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 3:04 AM

जामताड़ा : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को गांधी मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता एसएम इमाम ने की. जिला अध्यक्ष वाल्मीकि कुमार ने कहा कि सरकार हमलोगों को एमडीएम से मुक्त करें. शिक्षकों के एमडीएम में जुड़ रहने के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है.

साथ ही सरस्वती वाहिनी समिति द्वारा किये गये गड़बड़ी का कोपभाजन भी शिक्षकों को ङोलना पड़ता है. साथ ही कहा कि एमडीएम के कारण कई शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई चल रही है.

ऐसे दंडात्मक कार्य को तत्काल वापस लिया जाये. उन्होंने कहा कि सरस्वती वाहिनी संचालन समिति को एमडीएम को पूर्ण 31 अगस्त तक जवाबदेही सौंपी जाये. नहीं तो संघ एक सितंबर से राज्य में शिक्षक एमडीएम से खुद को अलग कर लेंगे. मौके पर संघ के सचिव पवन कुमार सिंह, प्रवक्ता एस एम इमाम, संगठन मंत्री महेश्वर घोष, शिवपूजन शर्मा, अजय कुमार, रंजीत कुमार, प्रीति कुमार रविकर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version