72 हजार कांवरियों ने किया जलाभिषेक

बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध मासव्यापी श्रवणी मेले के 26वें दिन शनिवार को बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. कांवरियों ने बाबा फौजदारीनाथ से सुख शांति की कामना की. चार बजे सुबह से ही मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट व मेला परिसर कांवरियों से पटा रहा. मंदिर का पट बंद होने तक 72 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 3:05 AM

बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध मासव्यापी श्रवणी मेले के 26वें दिन शनिवार को बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. कांवरियों ने बाबा फौजदारीनाथ से सुख शांति की कामना की. चार बजे सुबह से ही मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट मेला परिसर कांवरियों से पटा रहा.

मंदिर का पट बंद होने तक 72 हजार कांवरियों ने जलार्पण किया. मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गुंजायमान रहा. कांवरियों की कतार शिवगंगा पीढ़ तक सिमटी रही. मंदिर न्यास समिति को श्रवणी मेले के 26वें दिन गर्भगृह गोलक से 31 हजार 323 रुपये, चांदी 44 ग्राम सोना 9.5 ग्राम चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए.

मंदिर निकास द्वार के बगल में बने जलार्पण काउंटर पर शनिवार को करीब 11 हजार कांवरियों ने जलार्पण कर परिवार के सुखसमृद्धि की कामना की. शीघ्रदर्शनम के तहत 140 श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारीनाथ की पूजाअर्चना की.

Next Article

Exit mobile version