आके :: ममता वाहन चालक व मालिकों की हड़ताल

भाड़ा दर में संशोधन करने की मांगप्रतिनिधि, नालाभाड़ा में वृद्धि को लेकर शनिवार को ममता वाहन चालकों व मालिकों ने हड़ताल शुरू कर दी. इससे गर्भवती को दूर-दराज से स्वास्थ्य केंद्र तक आने में काफी परेशानी हुई. हड़ताली ममता वाहन चालकों व मालिकों ने बताया कि नाला प्रखंड क्षेत्र के अफजलपुर से सतसाल तक लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 11:02 PM

भाड़ा दर में संशोधन करने की मांगप्रतिनिधि, नालाभाड़ा में वृद्धि को लेकर शनिवार को ममता वाहन चालकों व मालिकों ने हड़ताल शुरू कर दी. इससे गर्भवती को दूर-दराज से स्वास्थ्य केंद्र तक आने में काफी परेशानी हुई. हड़ताली ममता वाहन चालकों व मालिकों ने बताया कि नाला प्रखंड क्षेत्र के अफजलपुर से सतसाल तक लगभग 30 से 40 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है और जो भाड़ा तय किया है वह कम है. इस दर में संशोधन नहीं होने पर ममता वाहन की सेवा ठप रखी जायेगी. इस अवसर पर उज्वल भूई, मलय चटर्जी, मारसल सोरेन, पिंटू माजि, नसीम अंसारी, प्रदीप दास आदि थे. बता दें कि ममता वाहन चालकों को शून्य से छह किमी तक के लिए 300 रुपये व उसके बाद प्रति किमी पर नौ रुपये की दर से भाड़ा भुगतान किया जाता था. अब स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर भाड़ा 250 रुपये निर्धारित किया गया है. इससे ममता वाहल चालक व मालिकांे में रोष है. …….फोटो : 14 जाम 26 हड़ताल पर बैठे वाहन चालक एवं मलिक

Next Article

Exit mobile version