सड़क दुर्घटना में बालक की मौत, विरोध में सड़क जाम

जामताड़ा : सोमवार की सुबह नगर थाने के करीब एक टैंकर वाहन (बीआर 17 जी 2611) ने 13 वर्षीय बालक को अपने चपेट में ले लिया. इससे बालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने करीब चार घंटे तक सड़क जाम रखा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

जामताड़ा : सोमवार की सुबह नगर थाने के करीब एक टैंकर वाहन (बीआर 17 जी 2611) ने 13 वर्षीय बालक को अपने चपेट में ले लिया. इससे बालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने करीब चार घंटे तक सड़क जाम रखा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.

मृतक बालक शिवलाल टुडू (13) पिता स्व लखींद्र टुडू पगराडीह गांव का निवासी है. सोमवार की सुबह अपनी मां को जामताड़ा रेलवे स्टेशन ट्रेन पर चढ़ाने आया था. घर वापस लौटने के क्रम में यह घटना हुई. इस संबंध में पुलिस व स्थानीय लोगों को जैसे ही सूचना मिली लोग घटना स्थल पर पहुंचे.

शव को देखकर लोगों का गुस्सा बढ़ गया और लोग टैंकर पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं दोषी चालक को गिरफ्तार करने तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर सुबह करीब साढ़े छह बजे लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. सबसे पहले जामताड़ा के गायछांद के समीप सड़क जाम किया, जिससे नारायणपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया.

इसके बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और जामताड़ा-करमाटांड़-देवघर सड़क को भी जाम कर दिया. स्थानीय झामुमो नेता अरविंद भैया उर्फ गुड्डू, झाविमो नेता पप्पू भैया व प्रो सुनील हांसदा, कांग्रेस नेता डॉ इरफान अंसारी, रफीक अनवर, भाजपा नेता सह नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल सहित विभिन्न पार्टी के नेता पहुंचे तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग करते हुए सड़क पर धरना दिये.

मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजबली शर्मा, एसडीओ अखिलेश सिन्हा, थाना प्रभारी विनय कुमार राम सहित कई पदाधिकारी पहुंचे तथा पीड़ित परिवार को तत्काल 20 हजार रुपये, इंदिरा आवास सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिये जाने का आश्वासन दिया. साढ़े दस बजे सड़क जाम समाप्त किया गया.

चार घंटे तक सड़क जाम होने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं प्रशासन पूरी तहर से मूक-दर्शक बनी रही. लोगों ने गुस्सा का इजहार करते हुए सड़क पर टायर जलाकर वाहनों के आवागमन को रोके रखा.

Next Article

Exit mobile version