ओके… श्रीविधि से खेती करने की दी जानकारी

नाला . क्षेत्र के कृषि कार्य को बढ़ावा देने तथा उन्नत तकनीक की जानकारी देने के लिए जीवनपुर मोड़ में किसानों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. समग्र सेवा आश्रम नाला द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में प्रशिक्षक बिमलकांत घोष व आत्मा प्रबंधन समिति के सदस्य शिबलाल मरांडी ने बताया कि श्रीविधि के तहत धान व गेहूं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 8:03 PM

नाला . क्षेत्र के कृषि कार्य को बढ़ावा देने तथा उन्नत तकनीक की जानकारी देने के लिए जीवनपुर मोड़ में किसानों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. समग्र सेवा आश्रम नाला द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में प्रशिक्षक बिमलकांत घोष व आत्मा प्रबंधन समिति के सदस्य शिबलाल मरांडी ने बताया कि श्रीविधि के तहत धान व गेहूं की खेती करने से अधिक पैदावार होता है. फसलों में रोग, लक्षण व उपचार के बारे में जानकारी दी. उन्हें भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने मवेशी पालन, अच्छे नस्ल के पशु आदि के बारे में बताया गया. एक्सटेंशन रिफॉर्मर योजना अंतर्गत पूर्व कृषि पदाधिकारी केशव चंद्र झा, सिमंत मंडल, संस्था की सचिव शांति कुमारी ने खेती के लिए खाद की जानकारी दी. बताया गया कि उन्नत खेती व मवेशी पालन के लिए किसानों को हर तरह का परामर्श एवं सेवा सहायता देने के लिए संस्था, अधिकारी व आत्मा कार्यालय से आसानी से संपर्क किया जा सकता है. मौके पर कालीपद राय, आनंद मंडल, हुबिश्वर सोरेन, परेशनाथ हेंब्रम आदि ने अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version