आज अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अपने को रखेंगे अलग
जामताड़ा कोर्ट . बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर 16 मार्च के दिन अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अपने को अलग रखेंगे. अधिवक्ता इलाहाबाद न्यायालय परिसर क्षेत्र में हुई घटना और अधिवक्ता मो नबी के मृत्यु का विरोध जतायेंगे. इस बात की जानकारी जामताड़ा बार एसोसिऐशन के अध्यक्ष गणेश चंद्र चौधरी और सचिव अनिल कुमार […]
जामताड़ा कोर्ट . बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर 16 मार्च के दिन अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अपने को अलग रखेंगे. अधिवक्ता इलाहाबाद न्यायालय परिसर क्षेत्र में हुई घटना और अधिवक्ता मो नबी के मृत्यु का विरोध जतायेंगे. इस बात की जानकारी जामताड़ा बार एसोसिऐशन के अध्यक्ष गणेश चंद्र चौधरी और सचिव अनिल कुमार महतो ने दी.