ओके…. टॉप बॉक्स::::: 2013 में पारा शिक्षक हत्या मामले का अभियुक्त गिरफ्तार

– जामताड़ा व निरसा पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी- निरसा बैंक डकैती के आरोपी की तलाश में पहुंची थी निरसा पुलिस- आरोपी मुस्तकीम को ले गयी निरसाफोटो : 15 जाम 08नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा वर्ष 2013 में विरगांव के रहने वाले पारा शिक्षक अनवर मिया की हत्या का अभियुक्त अब जाकर पकड़ा गया. अनवर की हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 9:03 PM

– जामताड़ा व निरसा पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी- निरसा बैंक डकैती के आरोपी की तलाश में पहुंची थी निरसा पुलिस- आरोपी मुस्तकीम को ले गयी निरसाफोटो : 15 जाम 08नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा वर्ष 2013 में विरगांव के रहने वाले पारा शिक्षक अनवर मिया की हत्या का अभियुक्त अब जाकर पकड़ा गया. अनवर की हत्या कुल्हाड़ी से बहुत बेरहमी से मार कर की गयी थी. इस केस का अभियुक्त कुर्बान मिया पुलिस की नजरों से बचता आ रहा था. कुर्बान को उसके ससुराल के गिरफ्तार किया गया.थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात्रि जामताड़ा पुलिस और निरसा पुलिस ने संयुक्त छापामारी की. निरसा पुलिस अभियुक्त के साला मुस्तकीम की तलाश में पहुंची थी. इसी दौरान हुए छापामारी में कुर्बान पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वही उसके साथ निरसा बैंक डकैती का आरोपी मुस्तकीम मिया को भी गिरफ्तार किया गया. जिसे निरसा पुलिस अपने साथ ले गयी. थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि कुर्बान कांड संख्या 397/14 का भी आरोपी है. अब हुआ न्याय: कुर्बान की गिरफ्तारी के बाद मृतक की पत्नी जुवेदा खातुन ने कहा कि अब जा कर मुझे न्याय मिला. मेरे पति को मारने वालों को पकड़ कर पुलिस ने मेरे साथ न्याय किया है.

Next Article

Exit mobile version