ओके… जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक

फोटो : 15 जाम 27 बैठक को संबोधित करते जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुडिया, 28 उपस्थित किसानजामताड़ा कोर्ट . आत्मा के सभागार भवन में जिला स्तरीय कृषक सलाहकार समिति की बैठक हुई. जिसमें पांच बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में आत्मा के परियोजना निदेशक सबन गुडि़या ने कहा कि जल, जंगल जमीन, जानवर, खेती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 9:03 PM

फोटो : 15 जाम 27 बैठक को संबोधित करते जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुडिया, 28 उपस्थित किसानजामताड़ा कोर्ट . आत्मा के सभागार भवन में जिला स्तरीय कृषक सलाहकार समिति की बैठक हुई. जिसमें पांच बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में आत्मा के परियोजना निदेशक सबन गुडि़या ने कहा कि जल, जंगल जमीन, जानवर, खेती के लिए बहुत जरूरी है. खेती नहीं कर युवा रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में जाते हैं. श्री गुडि़़या ने कहा कि प्रत्येक माह सलाहकार समिति की बैठक हो. कहा कि समिति बनाकर पर्यावरण और जल की सुरक्षा करें. मौके पर समशुद्दीन अंसारी, आत्मा के प्रधान लिपिक शिवन ठाकुर, नदियानंद मंडल, युनूस अंसारी, माणिक गोराई, निर्मल कुमार मांझी, कार्तिक मंडल, सुनीता हांसदा, नंद किशोर मंडल, सुगम सोरेन, परवीन बीबी, शिव शंकर पंडित, सनातन किस्कू, फुरकान अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version