पुआल में लगी आग

जामताड़ा नगर : पालबगान के राजेंद्र सिंह के घर में रविवार को पुआल में आग लग गया. इससे आसपास अफरा तफरी का माहौल था. लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग नहीं बुझा पाये. इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग को बुझाया. सागवान के पेड़ जलाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 2:28 AM
जामताड़ा नगर : पालबगान के राजेंद्र सिंह के घर में रविवार को पुआल में आग लग गया. इससे आसपास अफरा तफरी का माहौल था. लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग नहीं बुझा पाये. इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग को बुझाया.
सागवान के पेड़ जलाने का आरोप : नारायणपुर. नारायणपुर अंचल के पुरणीघांटी पंचायत बोरवा के तैयब अंसारी ने सीओ को एक आवेदन देकर अपनी जमीन पर लगे सागवान के पौधे को जान बुझ कर जलाने का आरोप लगाया है. आवेदन के अनुसार गांव के ही कुछ लोगों ने इस जमीन पर लगे सागवान के कुल 600 पौधों को आग लगा कर नष्ट कर दिया है. घटना में करीब छह लाख का नुकसान हुआ है. घटना 13 मार्च की रात की बतायी जा रही है. मामले में सीओ ने जांच कर कार्रवाई की बात कही.

Next Article

Exit mobile version