ओके….. 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से गाय की मौत

फोटो : 16 जाम 09कुंडहित . बिजली विभाग के कर्मचारी की लापरवाही के कारण सोमवार को प्रखंड के गड़जोड़ी गांव में 11 हजार बिजली के तार की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गयी. गाय के मरने के बाद ग्रामीणों ने घंटों घटनास्थल पर जमकर बवाल किया. ग्रामीणों ने कहा कि जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 11:03 PM

फोटो : 16 जाम 09कुंडहित . बिजली विभाग के कर्मचारी की लापरवाही के कारण सोमवार को प्रखंड के गड़जोड़ी गांव में 11 हजार बिजली के तार की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गयी. गाय के मरने के बाद ग्रामीणों ने घंटों घटनास्थल पर जमकर बवाल किया. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मवेशी का मुआवजा नहीं दिया जायेगा तब तक बिजली संचालित नहीं होने देंगे. घटना सोमवार सुबह 11.30 बजे गड़जोडी बहियार में घटी. जयंत वागती की गाय चरने के क्रम में जमीन पर गिरे 11 हजार वोल्ट वाले तार की चपेट में आ गयी. ग्रामीणों ने कहा रविवार शाम तीन बजे गड़जोड़ी बहियार में 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरा था. जिसकी जानकारी कुंडहित बिजली सब स्टेशन एवं स्थानीय बिजली मिस्त्री को दे दिया गया था. लेकिन बिजली मिस्त्री द्वारा कोई पहल नहीं किये जाने के कारण घटना घटी. मुखिया नंदलाल मरांडी घटनास्थल पर पहुंच कर पीडि़त को मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर घरम वागती, ज्योतिमय भंडारी, मिलन सरकार, उत्तम चैधरी, चंदन चक्रवर्ती उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version