ओके…. लिंग समानता के लिए सोच बदलें: चंदन
फोटो : 17 जाम 01 कार्यशाला को संबोधित करते संस्था के सदस्य, 02 उपस्थित लोगप्रतिनिधि, जामताड़ाभारतीय रेडक्रॉस सभागार भवन में मंगलवार को बदलाव चाइल्ड फंड संस्था के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन संस्था के कॉर्डिनेटर चंदन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में गांव के युवा क्लब के […]
फोटो : 17 जाम 01 कार्यशाला को संबोधित करते संस्था के सदस्य, 02 उपस्थित लोगप्रतिनिधि, जामताड़ाभारतीय रेडक्रॉस सभागार भवन में मंगलवार को बदलाव चाइल्ड फंड संस्था के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन संस्था के कॉर्डिनेटर चंदन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में गांव के युवा क्लब के सदस्य, किशोरी क्लब के सदस्य तथा युवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया. श्री सिंह ने कहा कि लिंग समानता के लिए अपनी सोच को बदले. उन्होंने कहा कि बदलाव सिर्फ शहर में नहीं गांव में भी करना होगा. वहीं रेडक्रॉस के सचिव राजेंद्र शर्मा ने कहा कि लिंग समानता को आगे बढ़ाने के लिए इसे एक संघर्ष के रूप में लेना होगा. मौके पर मानिक बाउरी, आरिफ खान, शशिकांत सिंह, राजेश मुर्मू, सुभाष लोहार, बाबूलाल दास, नंदगोपाल नाग, सीता देवी, राघवेंद्र कुमार, लखी टुडू, रजंन पासवान आदि उपस्थित थे.