ओके… .. रेफरल अस्पताल के लिए करना होगा लंबा इंतजार
फोटो : 17 जाम 03 प्राथमिक स्वास्थ्य कैन्द्र, 04,05,06,07 लोगो की प्रतिक्रियामिहिजाम . मिहिजाम में रेफरल अस्पताल खोलने का वर्षों पुराना मांग अब तक अधूरा है. राज्य में सरकार बदलती रही लेकिन इस ओर अब तक कोई पहल नहीं की गयी. नगर में स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर मात्र एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है. केंद्र […]
फोटो : 17 जाम 03 प्राथमिक स्वास्थ्य कैन्द्र, 04,05,06,07 लोगो की प्रतिक्रियामिहिजाम . मिहिजाम में रेफरल अस्पताल खोलने का वर्षों पुराना मांग अब तक अधूरा है. राज्य में सरकार बदलती रही लेकिन इस ओर अब तक कोई पहल नहीं की गयी. नगर में स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर मात्र एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है. केंद्र में दो चिकित्सक, सात एएनएम, एक फार्मासिस्ट सेवारत है. गंभीर मरीजों को दूसरे शहर या निजी अस्पताल में जाना पड़ता है. जबकि लोगों के मांग के पश्चात केंद्र में प्रसव कराने की व्यवस्था की गयी है. लेकिन वह भी मात्र साधारण प्रसव तक ही सीमित है. क्या कहते हैं लोगमिहिजाम जैसे बड़ी आबादी वाले शहर में सरकार को रेफरल अस्पताल खोलना चाहिए.- रसल सौरभ, कंप्यूटर शिक्षक.निजी नर्सिंग होम में इलाज कराना गरीबों के आसान नहीं. डॉक्टर की फीस और दवाइयां दोनों काफी महंगी हो गयी है.- कमल ठाकुर,चाय विक्रेता.सरकार लोगों की परेशानी को देखते हुए शहर में रेफरल अस्पताल को मंजूरी देना चाहिए.- संजीत ठाकुर, छात्र. सरकार गरीबों के स्वास्थ्य की उपेक्षा कर रही है. सरकार और प्रशासन को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.- मंजीत यादव, दूध विक्रेता.