ओके…. पांच की जमानत खारिज
जामताड़ा कोर्ट . प्रधान जिला जज मनोरंजन कवि के न्यायालय में परमानंद दास, प्रबोध दास, पंडा दास, अफताफ आलम और स्वपन गोराई के जमानत की अरजी सुनवाई के बाद खारिज कर दी गयी. इस बात की जानकारी प्रभारी पीपी ने दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार परमानंद दास, प्रबोध दास, पंडा दास पर सोनी देवी के […]
जामताड़ा कोर्ट . प्रधान जिला जज मनोरंजन कवि के न्यायालय में परमानंद दास, प्रबोध दास, पंडा दास, अफताफ आलम और स्वपन गोराई के जमानत की अरजी सुनवाई के बाद खारिज कर दी गयी. इस बात की जानकारी प्रभारी पीपी ने दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार परमानंद दास, प्रबोध दास, पंडा दास पर सोनी देवी के हत्या करने का आरोप है. अफताफ मिहिजाम निवासी के जमानत की अरजी सुनवाई के बाद खारिज कर दी गयी. इसके विरुद्ध आरोप है धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से लोगों के बीच परचा बांटा था. स्वप्न गोराई के विरुद्ध महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया गया है. महिला जब तालाब नहाने गयी थी उसी समय स्वपन ने महिला के साथ मारपीट किया और छेड़खानी की थी.