14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ से मांगा स्पष्टीकरण

लापरवाही व सरकार के आदेश की अवहेलना का आरोप जामताड़ा : उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने जामताड़ा सीओ से सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. श्री सिंह ने बताया कि सीओ को लगातार एसएमएस से सूचना दी गयी कि विभाग के पदाधिकारी व कर्मी के आश्वासन पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि 14 […]

लापरवाही व सरकार के आदेश की अवहेलना का आरोप
जामताड़ा : उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने जामताड़ा सीओ से सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. श्री सिंह ने बताया कि सीओ को लगातार एसएमएस से सूचना दी गयी कि विभाग के पदाधिकारी व कर्मी के आश्वासन पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि 14 व 15 मार्च को रात्रि में राजस्व कर्मचारी का आवासन का औचक जांच करवाया गया था. जांच में एक भी राजस्व कर्मचारी अपने दिये गये पते पर नहीं पाये गये.
इसके पूर्व में भी सभी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये थे. उसके उपरांत सीओ हेमा प्रसाद ने उपायुक्त को पत्रंक संख्या 323 दिनांक 21 फरवरी 15 लिखित अनुशंसा की गयी थी कि एक मौका और दिया जाय. वहीं उपायुक्त ने बताया कि जो आवासीय पता दिया गया था.
वो दिग्भ्रमित करने के उद्देश्य से दिया गया था. जो नियम विरुद्ध है. वहीं सीओ हेमा प्रसाद ने उपायुक्त को लिखित जानकारी देते हुए बताया कि उनके सभी राजस्व कर्मचारी अपने पदस्थापन स्थल पर रहते हैं. यानी की उन लोगों के इस कृत्य में सीओ भी शामिल है. उपायुक्त श्री सिंह ने स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा कि इतने निर्देश के बाद भी कर्मियों का आवासन स्थल पर अनुपस्थित रहना एवं सीओ द्वारा उनका बचाव का प्रयास करना प्रदर्शित करता है कि सीओ किसी भी बात को गंभीरता से नहीं लेतीं. उपायुक्त ने बताया कि प्रशासनिक शिथिलता, लापरवाही एवं सरकार के आदेश की अवहेलना को लेकर सरकार को प्रतिवेदन दिया जायेगा.
कार्यपालक अभियंता से भी शोकॉज
वहीं ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता नवलेश कुमार से भी उपायुक्त ने स्पष्टीकरण मांगा है. उन पर आरोप है कि वो प्रशासनिक शिथिलता एवं आदेश की अवहेलना करने के संबंध में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. उपायुक्त द्वारा दिये गये पत्र में बताया गया है कि दिनांक 14 मार्च को जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारियों का आवासन जांच का निरीक्षण करवाया गया था.
जिसमें सुरेश कुमार सुमन, सहायक अभियंता दीप नारायण दास, अशोक कुमार, कनीय अभियंता विनय कुमार, लेखा पदाधिकारी योगेश कुमार अपने आवासीय पते पर अनुपस्थित पाये गये. सिर्फ कनीय अभियंता विजय कुमार दास अपने आवासीय पते पर उपस्थित पाये गये. वही अशोक कु मार ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा मोबाइल से पूछने पर काफी अभद्र व्यवहार भी करने का आरोप है. संबंध में कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें