जामताड़ा में अवैध उत्खनन की जांच करायेगी सरकार

बनेगा टास्क फोर्स, अधिकारी के साथ शामिल होंगे स्थानीय विधायक रांची : सरकार जामताड़ा में अवैध उत्खनन की जांच करायेगी. इसके लिए सरकार टास्क फोर्स बनायेगी. विपक्ष के विधायक इरफान अंसारी ने पहली पाली में तारांकित प्रश्न के माध्यम से सवाल उठाया कि जामताड़ा नारायणपुर के पुचीयाडीह में दो एकड़ जमीन पर लीज धारी 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 4:33 AM

बनेगा टास्क फोर्स, अधिकारी के साथ शामिल होंगे स्थानीय विधायक

रांची : सरकार जामताड़ा में अवैध उत्खनन की जांच करायेगी. इसके लिए सरकार टास्क फोर्स बनायेगी. विपक्ष के विधायक इरफान अंसारी ने पहली पाली में तारांकित प्रश्न के माध्यम से सवाल उठाया कि जामताड़ा नारायणपुर के पुचीयाडीह में दो एकड़ जमीन पर लीज धारी 15 एकड़ जमीन पर अवैध उत्खनन कर रहे हैं. इससे राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है. प्रभारी मंत्री सीपी सिंह का कहना था कि लीजधारी को 5.50 एकड़ जमीन पर खनन का पट्टा दिया गया है. खनन क्षेत्र से बाहर कार्य करने की सूचना नहीं है.
विपक्ष के विधायक इरफान अंसारी का कहना था कि कोई स्थल जा कर देखे. बेरहमी से खनन किया जा रहा है. इस पर मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि कोई खास जगह बतायें. जांच हो जायेगी. सरकार टास्क फोर्स बना कर जांच कर लेगी. अधिकारी जायेंगे, स्थानीय विधायक भी शामिल रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version