ओके ::: टारगेट इंगलिश कंप्यूटर सेंटर खुला
प्रतिनिधि, जामताड़ाशहर के सुभाष चौक स्थित जिला परिषद कार्यालय के पसा टारगेट इंगलिश कंप्यूटर कोचिंग सेंटर बुधवार को खुला. इसका उदघाटन डीएवी के प्राचार्य जीएन खान, थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, साक्षरता समिति के सचिव रफिक अनवर, भाजपा के किसान मोरचा के प्रदेश महासचिव तरुण कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. प्राचार्य जीएन खान […]
प्रतिनिधि, जामताड़ाशहर के सुभाष चौक स्थित जिला परिषद कार्यालय के पसा टारगेट इंगलिश कंप्यूटर कोचिंग सेंटर बुधवार को खुला. इसका उदघाटन डीएवी के प्राचार्य जीएन खान, थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, साक्षरता समिति के सचिव रफिक अनवर, भाजपा के किसान मोरचा के प्रदेश महासचिव तरुण कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. प्राचार्य जीएन खान ने कहा कि कंप्यूटर की शिक्षा बच्चों के लिए आवश्यक है. तकनिकी रूप से हम जितना उन्नत होंगे हमरा देश उतना ही विकसित होगा. इस लिए यह आवश्यक है कि बच्चों को अनिवार्य रूप से कंप्यूटर के साथ इंगलिश की शिक्षा दी जाये. इस अवसर पर सेंटर के संचालक जगदीश रजक, सीएमडी सुभाष कुमार, सुकुमार सर्खेल, संदीप कुमार रजक आदि थे………..फोटो : 18 जाम 01