बकाया मजदूरी हडपने का आरोप
जामताड़ा कोर्ट . स्थायी लोक अदालत में 26 मजदूरों ने आवेदन दे ठेकेदार बीरबल मोहली द्वारा बकाया मजदूरी नहीं देने और बकाया मजदूरी मांगने पर प्रताडि़त करने की बात कही है. आवेदन के माध्यम से कहा गया है कि वर्ष 2014 में नाला विधायक सत्यानंद झा निधि से चापुडि़या गांव के फांसीटांड़ टोला में 150 […]
जामताड़ा कोर्ट . स्थायी लोक अदालत में 26 मजदूरों ने आवेदन दे ठेकेदार बीरबल मोहली द्वारा बकाया मजदूरी नहीं देने और बकाया मजदूरी मांगने पर प्रताडि़त करने की बात कही है. आवेदन के माध्यम से कहा गया है कि वर्ष 2014 में नाला विधायक सत्यानंद झा निधि से चापुडि़या गांव के फांसीटांड़ टोला में 150 फीट पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किया गया. बीरबल ने मात्र एक सौ रुपये के हिसाब से मजदूरी दिया. बाकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया. जिन्हें मजदूरी नहीं मिला वे मजदूर कालू मोहली, जागी मोहली, शिवम मोहली, राजकुमार मोहली, लालमोहन मोहली, सरजन मोहली व धीरेन मोहली सहित कुल चौबीस मजबूत हैं.