पत्थर खदान में गिरकर घायल हो रहे बच्चे
नगर प्रतिनिधि, जामताड़ागोपालपुर गांव में खनन अधिनियमों को ताख पर रख कर पत्थरों का उत्खनन किया जा रहा है. आये दिन हो रहे विस्फोट व खुले खदान होने के कारण ग्रामीण काफी भयभीत हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन छोटी घटनाएं होती रहती है. अब तक कई मवेशी खदान में गिर कर मर […]
नगर प्रतिनिधि, जामताड़ागोपालपुर गांव में खनन अधिनियमों को ताख पर रख कर पत्थरों का उत्खनन किया जा रहा है. आये दिन हो रहे विस्फोट व खुले खदान होने के कारण ग्रामीण काफी भयभीत हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन छोटी घटनाएं होती रहती है. अब तक कई मवेशी खदान में गिर कर मर चुके हैं. इससे कुछ ही दूरी पर विद्यालय है. बच्चे खेलते खेलते खदान तक पहुंच जाते हैं. कई बार गिर कर वे घायल भी हो चुके हैं. कहीं कोई बड़ी घटना ना हो जाय इसका भय हमेशा बना रहता है. गांव के महावीर राय ने जिला प्रशासन से अपील की है कि इस ओर ठोस कदम उठा कर उचित कार्रवाई की जाय. ताकि आने वाले दिनों में कोई बड़ी घटना ना हो. ग्रामीणों में सुधीर महतो, मालती देवी, रघु महतो सहित अन्य ने खादान की घेराबंदी की मांग की है. ताकि लोग भय मुक्त माहौल में जी सके.क्या है नियमनियम के अनुसार खदान के चारों ओर घेराबंदी करना है ताकि खदान में कोई गिर ना जाय. पूरी तरह घेराबंदी करना है, लेकिन खनन का पट्टा लेने वाले नियम को ताक पर रख कर खनन कर रहे हैं.क्या कहते हैं खनन पदाधिकारी खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि इन मामलों की जानकारी उन्हें नहीं है. यदि ऐसी बात है तो जल्द ही खदानों का निरीक्षण कर पट्टाधारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.———————————फोटो : 18 जाम 02, 03, 04