ओके ::: बेटा-बहू पर प्रताडि़त करने का आरोप
मिहिजाम . बहू व बेटे की प्रताड़ना से परेशान महिला ने न्याय के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया है. यह मामला शहर के छाताडंगाल का है. पीडि़ता धर्मशीला देवी ने बताया कि उसकी बहू उसे प्रताडि़त करती है. ठीक से भोजन नहीं दिया जाता है. बेटा भी अभद्र व्यवहार करता है. इस मामले को लेकर […]
मिहिजाम . बहू व बेटे की प्रताड़ना से परेशान महिला ने न्याय के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया है. यह मामला शहर के छाताडंगाल का है. पीडि़ता धर्मशीला देवी ने बताया कि उसकी बहू उसे प्रताडि़त करती है. ठीक से भोजन नहीं दिया जाता है. बेटा भी अभद्र व्यवहार करता है. इस मामले को लेकर पुलिस दोनों पक्षों के साथ वार्ता कर सलाटाने का प्रयास कर रही है. बता दें कि धर्मशीला देवी के तीन पुत्र हैं. वह बड़े बेटे अमरदीप के साथ रहती है, जबकि उसका दो पुत्र राजेंद्र व चंदन दूसरे शहर में मजदूरी करता है. विवाद के बाद वह दोनों छोटे बेटे व बहू के साथ है.