ओपे…. उपायुक्त ने बइइओ पर कार्रवाई करते हुए निदेशक को लिखा पत्र

पारा शिक्षक का मानदेय बेवजह रोकने का मामलाफोटो : 19 जाम 10 नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने जिला के करमाटांड़ प्रखंड के प्रभारी बीइइओ प्रदीप चौधरी के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर संबंधित विभाग के निदेशक व वरीय पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है. बीइइओ प्रदीप चौधरी ने करमाटांड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 9:02 PM

पारा शिक्षक का मानदेय बेवजह रोकने का मामलाफोटो : 19 जाम 10 नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने जिला के करमाटांड़ प्रखंड के प्रभारी बीइइओ प्रदीप चौधरी के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर संबंधित विभाग के निदेशक व वरीय पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है. बीइइओ प्रदीप चौधरी ने करमाटांड़ के बीइइओ के प्रभार में रहते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय तारा बहाल के पारा शिक्षिका का मानदेय बेवजह रोक रखा है. भुगतान के लिये पारा शिक्षिका से रिश्वत की भी मांग की गयी थी. जामताड़ा बीडीओ द्वारा बार-बार मानदेय देने को कहा गया. लेकिन बीइइओ ने बीडीओ की भी एक न सुनी. उपायुक्त ने एक मार्च 2014 में बीइइओ द्वारा किये गये सभी कार्यों के ब्योरा एवं भुगतान नहीं करने के कारण के साथ दो मार्च को उसे बुलाया गया था. लेकिन बीइइओ ने इसका अनुपालन नहीं किया. बाद में उपायुक्त द्वारा गठित दल ने पोषक क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय का निरीक्षण किया. जिसमें पाया गया कि 12 विद्यालय में से पांच बंद मिला. वही अन्य विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बहुत ही कम पायी गयी. इन्हीं कारणों से बीइइओ के विरुद्ध प्रपत्र क गठित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version